Teams Qualified for IPL Playoffs

IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ में अब सभी टीमें, जो अपना बेस्ट दे रही हैं। गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब हमें देखना है बाकी तीन स्थानों के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच कड़ी टक्कर लगने वाली है। इस साल, Teams Playoffs के लिए बेहतरीन प्रदर्शन को बढ़ाने में जुटी है Teams Qualified for IPL Playoffs की जानकारी निचे देखिये

Teams Qualified for IPL Playoffs के लिए कुछ नियम है ।

इस वर्ष, चार टीमें आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी, और इन टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी ।

आईपीएल के प्लेऑफ खेलने के लिए चार टीमें पहुंचती हैं, जिनमें से कुछ टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

पहले होता है क्वालीफ़ायर ,उसके बाद एलीमिनेटर के लिए खेलते है ,उसके बाद दूसरा क्वालीफ़ायर ,इनमे से कोनसी भी दो टीम जीतेगी वो सीधा फाइनल खेलेगी !

अगर दो या दो से अधिक टीमें समान अंकों पर रहती हैं, तो उनको क्वालीफ़ायर करने के कुछ नियम है ।

ज्यादा मैच जितने वाली टीम पहले क्वालीफ़ाय कर जाती है । दूसरा अगर मैचों की संख्या समान हो तो NRR के आधार पर टीम क्वालीफाई कर जाती है । अगर NRR भी समान हो, तो अधिक विकेट लेने वाली टीम क्वालीफाई कर जाती है ।


आईपीएल 2025 में पहले ही क्वालीफाई करने वाली टीमें

पहली टीम है गुजरात टाइटन्स (GT)

यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं । अभी तक इनोहने 10 मैचों में 7 जीत, 2 हारे है । इनका नेट रनरेट +0 . 984 है । यदि सभी मैच जीतते हैं, तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।

दूसरी टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं । अभी तक इनोहने 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार है । इनका नेट रनरेट +0.482 है । यदि सभी मैच जीतते हैं, तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।

और तीसरी टीम है पंजाब किंग्स (PBKS)

यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं । अभी तक इनोहने 11 मैचों में 7 जीत, 3 हार है । इनका नेट रनरेट +0.376 है । यदि सभी मैच जीतते हैं, तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।

GT, RCB AND PBKS

Image

प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इन टीम्स को है चांस

पहली टीम मुंबई इंडियंस (MI) है

मुंबई को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो 3 में से 2 मैच जितना पड़ेगा। मुंबई का नेट रेट +1.274 है ,जो की सबसे ज्यादा है । यदि सभी मैच जीतते हैं, तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।

दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) है

दिल्ली कैपिटल्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो 4 में से 2 मैच जितना पड़ेगा। दिल्ली कैपिटल्स का नेट रेट +0.589 है। यदि सभी मैच जीतते हैं, तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।10 मैचों में 6 जीते और 4 हारे है ।

तीसरी टीम है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो 4 में से 3 मैच जितना पड़ेगा। लखनऊ सुपर जायंट्स का नेट रेट +0.088 है। यदि सभी मैच जीतते हैं, तो टॉप 2 में स्थान सुनिश्चित।10 मैचों में 5 जीते और 5 हारे है ।


सबसे पहले इस प्रतियोगितासे बाहर हो चुकी टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है । CSK ने 12 में से 3 जीते है । और उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स disqualified हो चुकी है । KKR ने 13 में से 5 जीते है । इनके आलावा सनराइज हैदराबाद भी इस प्रतियोगितासे बाहर हो चुकी है ।

IPL 2025 Point Table